उत्तर भारतीय समाज के लिए स्वर्णिम अवसर – संतोष आरएन सिंह
मुंबई। महाराष्ट्र को मौसी और उत्तर प्रदेश को मां की संज्ञा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठा की सीट कहे जाने वाले जौनपुर, 73 लोकसभा सीट से टिकट दिया है। महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे अरसे तक छाए रहने वाले कृपाशंकर सिंह, अपनी जन्मभूमि जौनपुर के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे। उनके माध्यम से जनपद में बने अनेक पुल, सड़कें, मंदिर, महापुरुषों की मूर्तियां आदि उनके रचनात्मक योगदान का प्रमाण है । मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीयों के लिए वे हमेशा सुरक्षा कवच रहे। उन्होंने कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की । यही कारण है कि संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज उनके साथ हमेशा खड़ा रहा। मुंबई और समीपवर्ती शहरों में रहने वाले, जौनपुर लोकसभा के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 7 अप्रैल, रविवार को उत्तर भारतीय संघ कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चुनावी विशेष चर्चा का आयोजन किया है। कार्यक्रम के आयोजक उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह के अनुसार कृपाशंकर सिंह हमेशा संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज के साथ खड़े रहे। अब वक्त आ गया है कि हम सभी उनके साथ खड़े होकर अपनी ताकत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज का कार्यक्रम है। मुंबई के सभी उत्तर भारतीय संगठन से जुड़े लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी भेदभाव को भूलकर हम सभी को संगठित होकर अपने लिए हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति के साथ खड़ा होना है । समाजसेवी विजय यादव, समाजसेवी जयशंकर तिवारी, युवा नेता उग्रसेन सिंह, पत्रकार विनोद यादव ,बृजेश शुक्ला, अमित शर्मा, लाल बहादुर पाल, हरेंद्र सिंह, नन्हेंलाल निषाद समेत अनेक उत्तर भारतीय समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments