शोक सभा में शामिल सैकड़ो लोगों ने व्यक्त की संवेदना

 

मुंबई। मुलुंड स्थित वीणानगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती राजदेवी बुधवार 27 मार्च 2024 को स्वर्गवासी हो गई। जिनकी शोक सभा 8 अप्रैल 2024 को वीणा नगर, मुलुंड (पश्चिम) मुंबई में रखी गई जिसमें मुंबई सहित आसपास जिलों से सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित हुए।उपस्थित सभी लोगों ने उक्त परिवार को शोक सभा पश्चात संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को धैर्य बनाए रखने हेतु निवेदन किया।उपस्थित समाजसेवियों में वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,संतोष निरंकार शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,हौसिला प्रसाद शर्मा, कलेक्टर शर्मा,रविन्द्र कुमार शर्मा, अनंतलाल शर्मा,एडवोकेट बी.एम. शर्मा,अशोक शर्मा कांग्रेस सचिव, केशव प्रसाद शर्मा,शिक्षक एवं पत्रकार राममिलन शर्मा,कृष्णा कुमार शर्मा(मुलुंड तालुका अध्यक्ष OBC- कांग्रेस),अशोक कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा,धीरेन्द्र कुमार शर्मा, रुपेश शर्मा,वेद शर्मा,जयप्रकाश सूर्यमणिक शर्मा,प्रकाश सालिग्राम शर्मा,समाजसेवी सभाजीत शर्मा (कांग्रेस),अभिषेक शर्मा एवं विवेक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।शोक सभा पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण शर्मा ने उपस्थित सभी समाजसेवियों एवं संबंधियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments