अमरीश श्रीवास्तव को मिली जॉइंट ट्रेजरर पद की जिम्मेदारी
मुंबई। फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाईड मजदूर यूनियन के वर्ष 2024-2027 के चुनाव में चेयरमैन और जॉइंट ट्रेजरर पद के लिए किसी योग्य उम्मीदवार द्वारा पर्चा न भरने की स्तिथि में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज द्वारा नियुक्त स्क्रूटिनी कमिटी ने उपरोक्त पदों के लिए योग्य सदस्य को Co-Op करने का जिम्मा सौंपा। इस संदर्भ में 17 अप्रैल 2024 को फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाईड मजदूर यूनियन के पंजीकृत कार्यालय में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसहमति से अशोक दुबे को तीसरी बार यूनियन के चेयरमैन पद के लिए चुना गया। इसके साथ ही जॉइंट ट्रेजरर पद के लिए अमरीश श्रीवास्तव को चुना गया। इस बैठक में कुछ आर्ट डायरेक्टर और कुछ प्रोड्यूसर्स जो मेंबरों का शोषण करते हैं, उनके खिलाफ यूनियन आगे कैसे कार्य करेगी, इसपर चर्चा की गई। साथ ही साथ जो सदस्य कमेटी मेंबर बनने के इच्छुक वे भी इस मीटिंग में शामिल हुए।
जनरल सेक्रेटरी एड. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव का जताया आभार
अशोक दुबे ने चेयरमैन पद को स्वीकार करते हुए मेंबरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे पुनः इस योग्य समझा और लगातार तीसरी बार मुझे चेयरमैन पद के लिए चुना, मैं आप सभी मेंबरों का दिल से धन्यवाद करता हूं। ख़ास करके यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एड. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, जिन्हें प्यार से हम सभी संजू भईया कहकर पुकारते हैं, उन्होंने मुझे चेयरमैन पद के लिए स्वीकार किया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेंबरों के हित में मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा और अगर आप सबका साथ ऐसे ही बना रहा तो यूनियन की गरिमा पहले से कई गुना बढ़ाने की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही उन्हें कमिटी मेंबरों के लिए 2 से 3 लाख रुपए का मेडिक्लैम देने की घोषणा की और यूनियन के हर सदस्य को ज्यादा से ज्यादा मेडिकल सहायता करने का आश्वासन दिया। बता दें कि अशोक दुबे यूनियन के चेयरमैन का पदभार संभालने के साथ साथ फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज, जो कई छोटे बड़े 32 एसोसिएशन की मदर बॉडी हैं, उनके महासचिव हैं तथा मुंबई जैसे फेडरेशन के तरह ही पूरे भारत के 5 फेडरेशन की मदर बॉडी, ऑल इंडिया फिल्म एम्पलॉईस कन्फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
0 Comments