जौनपुर। भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के नव निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए। बदलापुर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि समाज की विषमता को दूर करने के लिए उन्होंने अथक परिश्रम और संघर्ष किया। सच्चे अर्थों में वे भारत माता के सच्चे सपूत रहे, जिन पर संपूर्ण देशवासियों को गर्व है। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया तथा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments