कृपाशंकर सिंह ने बढ़ाया क्षत्रिय समाज का गौरव – चित्रसेन सिंह

मुंबई। राजपूत सेवा समिति द्वारा जौनपुर शहर के पश्चिमी प्रवेश द्वार (कलीचाबाद) पर स्थापित की गई क्षत्रिय शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की प्रेरणादायक और आकर्षक मूर्ति क्षत्रिय समाज के साथ-साथ जनपद के गौरव में चार चांद लगा रही है। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा उद्योगपति चित्रसेन सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनावरण की गई इस भव्य प्रतिमा के निर्माण के लिए राजपूत सेवा समिति के प्रमुख संयोजक और भाजपा के सर्वप्रिय प्रत्याशी श्री कृपाशंकर सिंह को जनपद वासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद। यह उनकी समर्पित मेहनत और लगन का परिणाम रहा कि इतनी भव्य प्रतिमा की स्थापना हो पाई। आने वाले दिनों में राजपूत सेवा समिति द्वारा जौनपुर शहर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमा लगाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा की कृपाशंकर सिंह ने हमेशा क्षत्रियों के साथ-साथ संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज का गौरव और सम्मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्ति की जीत से जौनपुर के विकास का नया दौर शुरू होगा।

Post a Comment

0 Comments