नालासोपारा : विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी स्थित पॉलीकॉन एनवायरो इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रदूषण नियंत्रण परियोजना कपानी सीवरेज सेंटर 2 में मंगलवार को सीवरेज प्लांट में सफाई करने के दौरान दम घुटने से शुभम पारकर (28), अमोल घाटाल (27), निखिल घाटाल (24) व सागर तेंडुलकर (29) नामक मजदूर की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि सुपरवाइजर ने रीसायकल टैंक में गैस के कारण खतरा हो सकता है, इसके लिए कोई सावधानी नहीं बरती। और चोक-अप को हटाने के लिए मजदूरों को रीसायकल टैंक में उतारते समय किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण और ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति व्यवस्था नहीं किया। उक्त मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन ने कंपनी मालिक और महादेव तुकाराम कुपटे नामक सुपरवाइजर के खिलाफ कलम 304,34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहाँ कोर्ट ने सुपरवाइजर को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं ।
0 Comments