एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
वसई : पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम ने सोपारा फाटा और तुंगार फाटा क्षेत्र से 49 किलो अवैध गांजा जब्त किया हैं।
जब्त किए गए कुल माल की कीमत 1,089,000 रुपये बताई गई हैं। यह कार्रवाई परिमंडल 3 के डीसीपी जयंत बजबले के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा टीम ने की है।
जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर 22 मई को सोपारा फाटा के पास जाल बिछाकर गांजा बेचने के लिए आए मुक्तार गोस सय्यद (31) और मुमताज (49) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया। जिसके बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने जाँच पड़ताल के दौरान उनके पास से 25 किलो गांजा जब्त किया हैं। जिसकी कुल कीमत 5,61,000 रुपये बताई गई हैं।
इसी क्रम में उक्त टीम ने वसई पूर्व के तुंगार फाटा के पास जाल बिछाकर मनोज कुमार रामेश्वर यादव (30) और मनोज शामदेव साव (31) को हिरासत में लेकर तलाशी ली। उनके पास से 24 किलो गांजा बरामद किया हैं. जिसकी कुल क़ीमत 5,28,000 रुपये आँकी गई हैं. पेल्हार पुलिस दोनों मामले में गिरफ्तार सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत
मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments