पालघर ( संवाददाता ): पालघर लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में आज उनके लोकप्रिय उम्मीदवार निवर्तमान विधायक राजेश पाटिल ने पालघर पूर्व राजमार्ग प्रभाग के ढेकाले, सातिवली, कुडे, बोट, हलोली, दुर्वेश, सावरे, एम्बुर में घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री और समाज कल्याण अध्यक्ष मनीषा ताई निमकर, तालुका अध्यक्ष और निदेशक टीडीसी बैंक श्री नागेश पाटिल, बहुजन विकास अघाड़ी पालघर जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ घरत, पूर्व अध्यक्ष विष्णु कड़व, पूर्व जिला परिषद सदस्य जीवन सांबारे, पूर्व जिला परिषद सदस्य दीनू भाऊ नाइक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रवीण सातवी, युवा तालुका अध्यक्ष कामनीष राऊत, एवं बहुजन विकास अघाड़ी, पूर्व सरपंच व उपसरपंच,सदस्य, पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पालघर लोकसभा चुनाव की लड़ाई अब जोरों पर शुरू हो गई है। पालघर में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है. इस अभियान की शुरुआत बहुजन विकास अघाड़ी ने की है. बहुजन विकास अघाड़ी के अध्यक्ष और विधायक हितेंद्र ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में चौक सभा करने पर जोर दिया है. हितेंद्र ठाकुर, जो हाल ही में अपनी बीमारी से उबरे हैं, अब निर्वाचन क्षेत्र के चौका चौक पर नागरिकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनकी समस्याओं और कठिनाइयों की भी जानकारी ले रहे हैं ।
0 Comments