मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “सृजनिका” के द्वितीय अंक का विमोचन गुरुवार, 30 मई, 2024 को मुंबई विश्वविद्यालय के क़लीना परिसर स्थित जे पी नाईक सभागार में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कथाकारों द्वारा किये गये सुरुचिपूर्ण कथा वाचन ने इस समारोह को यादगार बना दिया।
बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों और विद्यार्थियों के समक्ष समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एडवोकेट दीनानाथ तिवारी के साथ कोंकण रेलवे के सीएमडी संतोष कुमार झा, मुंबई विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ दत्तात्रेय मुरूमकर और अन्य अतिथियों द्वारा इस नवीनतम अंक का विमोचन किया गया। एडवोकेट दीनानाथ तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी साहित्य प्रगति की यात्रा में मुझे शामिल किया जाना मेरे लिए नितांत सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैंने “सृजनिका” का पहला अंक पढ़ा है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि यह एक उच्चस्तरीय साहित्यिक पत्रिका है। डॉ. मुरूमकर ने कहा कि मुंबई से प्रकाशित होने वाली हिंदी साहित्य की पत्रिकाओं में “सृजनिका” का नाम हमेशा अग्रणी रहेगा। उन्होंने पत्रिका को अपना हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ लेखक एवं “सृजनिका” के सलाहकार सम्पादक डॉ. हुबनाथ पाण्डेय ने पत्रिका के बैनर तले समय-समय पर कहानी लेखन कार्यशालाओं और संगोष्ठियों के आयोजन का सुझाव दिया। “सृजनिका” के प्रधान सम्पादक और वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कुमार झा ने पत्रिका के आगामी अंकों का विमोचन गोवा एवं उडुपी में करने का आश्वासन दिया। “सृजनिका” के सम्पादक तथा वरिष्ठ लेखक डॉ. अमरीश सिन्हा ने “सृजनिका” की अब तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रिका के वर्तमान अंक में देश के बारह राज्यों के अलावा कनाडा और यूके के रचनाकारों की रचनाऍं प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नई पीढ़ी “सृजनिका” को बहुत पसंद कर रही है और अपनी रचनाएँ छपने के लिए भी भेज रही है। इस अवसर पर चार रचनाकारों जया आनंद, राजेश कुमार सिन्हा, आनंद प्रकाश सिंह तथा संतोष कुमार झा ने अपनी चयनित कहानियों का पाठ किया। सभी श्रोताओं ने पूरी तन्मयता से इन कहानियों को न सिर्फ़ सुना, बल्कि कहानियों के वाचन प्रवाह में स्वयं भी सम्मिलित होते हुए दिखे। “सृजनिका” के उप सम्पादक प्रिंस ग्रोवर ने उम्दा अंदाज़ में कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह का शुभारम्भ मुंबई दूरदर्शन से जुड़ी और माननीय राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत डॉ शैलेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा कवयित्री डॉ. रोशनी किरण द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य तथा “सृजनिका” के मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी गजानन महतपुरकर ने काव्यात्मक शैली में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केसी कॉलेज के वरिष्ठ हिंदी प्रोफेसर एवं जागरूक टाइम्स समाचार पत्र समूह के सम्पादक डॉ. अजीत राय को "सृजनिका" के प्रधान सम्पादक संतोष कुमार झा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में कवयित्री रीमा सिंह, पुष्पा चौधरी, साक्षी शर्मा, सदानंद चितले, प्रिया पोकले, श्रेया, सतीश धुरी, विजया मगर, मधु सावंत, अपूर्व देसाई और महानगर के कई सक्रिय लेखकों सहित मुंबई विश्वविद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
0 Comments