घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर सुन रहीं समस्याएं
दीप प्रज्वलित कर मतदाता महिलाएं कर रही भारती का स्वागत
वसई : 22 पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार भारती भरत कामडी ने वसई में पैदल यात्रा रैली निकाली जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.वसई क्षेत्र में भारती कामडी ने लोगो के घर घर जाकर समस्याओं को सुना और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाओं ने कामड़ी को कुमकुम लगा व आरती उतार उनका स्वागत किया। कामड़ी ने पदयात्रा रैली के दौरान बैलपुरापाड़ा वर्मा सेल, तुंगारफाटा, मोर्यानाका, सातीवली नाका, कुवरा पाड़ा,भोइदापाड़ा, वाघरपाड़ा, गोखीवरे देवीचापाड़ा,विजय पैराडाइज,फादरवादी,रेंज आफिस,आरोग्य निकेतन, चिंचपाड़ा,वालिव शाखा, गोराई शाखा,संतोष भवन शाखा, बिलालपाड़ा शाखा,कांग्रेस ऑफिस, धानिव हरवटे पाड़ा, गोराई पाड़ा,चिंचोटी नाका, बजरंग नगर, गांगड़ी पाड़ा,पोमन गांव ,कामन गांव, डोंगरी पाड़ा, शिलोत्तर, नागले मोरी महादेव पाटिल,खुतारी पाड़ा,आशा नगर, कृष्णा रिशोर्ट मालजी पाड़ा, ससुनवघर, मालजी पाड़ा,बापने ,चंद्रपाड़ा, वाकी पाड़ा,जुचंद शिवाजी चौक,सेवन
स्क्वेयर,नवकारनाका ,साईधाम,नालंदा ,परेरानगर शाखा सहित कई अन्य क्षेत्रो में पदयात्रा कर लोगों से मुलाक़ात की. भारती कामडी ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं, की आम नागरिक अब जागरूक हो गया है वह सही उम्मीदवार को ही अपना मत देगा। इसके साथ ही जिला प्रमुख पंकज देशमुख एवं शिवसेना (यूबीटी) के वसई विरार उत्तरभारतीय जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह राज अपने कार्यकर्ता राकेश सिंह,रविन्द्र यादव , रतन यादव, पवन सिंह, रामचंद्र यादव ,राधेश्याम पाल,आशीष पांडे ,कुशेश्वर झा ,मालती यादव,निर्मला, वशंती, इंद्रकुमार दुबे,इत्यादि कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में लगे रहे।
0 Comments