छः माह में पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा
डॉ. हेमंत विष्णु सावरा को मत देने की अपील
नालासोपारा : लोकसभा चुनाव के प्रचार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार दोपहर नालासोपारा पश्चिम के स्व.बालासाहेब ठाकरे मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ना बंद हो गया हैं। आने वाले पांच वर्षों में लोग भूल जाएंगे कि कभी सड़क पर भी नमाज पढ़ा जाता था। उत्तर प्रदेश में पिछले 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ हैं. मोदी के तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनने पर छः महीने के अंदर पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि यें कहते थे कि भाजपा सरकार सौ जन्म ले लेंगी फिर भी राम मंदिर नहीं बना पाएगी. हमने मंदिर भी बनाया और प्राण प्रतिष्ठा भी किया. आज अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं , काशी में बाबा विश्वनाथ जी का मंदिर का भव्य निर्माण हो गया.अब हम मथुरा की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जब देश में कही भी आतंकवादी हमला होता था। तो कांग्रेस सरकार कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं। लेकिन आज देश बदल गया हैं। कही भी आतंकवादी हमला होता हैं। पाकिस्तान सफाई देता हैं की मेरा हाथ नहीं हैं। यें हैं मोदी की गारंटी,दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा हैं। यें नया भारत बीना रुके, बिना डरे मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैं। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा हैं. आज देश में चौतरफा तेजी से विकास हो रहा हैं, जिनके पास आवास नहीं हैं उन्हें आवास दिया जा रहा हैं. हर घर में नल दिया जा रहा हैं. हर नल में जल भी दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा हैं। जितनी पाकिस्तान की आबादी हैं. उतने लोगों को पिछले 10 वर्षों में ग़रीबी से उबारा गया हैं। जो लोग पाकिस्तान का राग आलापते हैं, वें देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाए, क्यों भारत का बोझ बने हुए हैं। देश में जैसे - जैसे चुनाव अपने ढलान की तरफ बढ़ा रहा हैं. वैसे - वैसे विपक्षीयो की जमीन खिसकती जा रहीं हैं।दिन प्रतिदिन चुनाव राम भक्त और राम विद्रोहियो के बीच होता जा रहा हैं। इतना ही नही अब तो इण्डिया गठबंधन व विपक्षी गाली गलौज पर उतर आए हैं। यही सही समय हैं, अब कांग्रेस का विसर्जन कर दो. इसके साथ ही उन्होंने 20 मई दिन सोमवार को कमल पर बटन दबाकर डॉ. हेमंत विष्णु सावरा को मत देने की अपील की.
0 Comments