बहुजन विकास अघाडी प्रत्याशी राजेश पाटिल ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

वसई। बहुजन विकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजेश पाटिल ने प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। आज पालघर तालुका में उन्होंने अपने असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया. पालघर पूर्व राजमार्ग प्रभाग के ढेकाले, सातिवली, कुडे, बोट, हलोली, दुर्वेश, सावरे, एम्बुर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को घर-घर जाकर देखा गया।
  राजेश पाटिल के साथ पूर्व मंत्री और समाज कल्याण अध्यक्ष मनीषा ताई निमकर, तालुका अध्यक्ष और टीडीसी बैंक के निदेशक नागेश पाटिल, बहुजन विकास अघाड़ी पालघर जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ घरत, पूर्व अध्यक्ष विष्णु कड़व, पूर्व जिला परिषद सदस्य जीवन सांबरे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सदस्य दीनू भाऊ नाइक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रवीण सातवी, युवा तालुका अध्यक्ष कामनीष राऊत और बहुजन विकास अघाड़ी की , पूर्व सरपंच, सरपंच उपसरपंच सदस्य, पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता इस अभियान में सबसे आगे थे। चूंकि राजेश पाटिल इस क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय हैं, इसलिए गांव के लोगों के बीच उन्हें अलग पहचान देने की जरूरत नहीं है. नागरिक उत्साह और उमंग के साथ उनके आगमन का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments