जौनपुर। जौनपुर की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में चतुर्दिक विकास और सामाजिक समरसता को कायम रखना मेरा संकल्प है। जौनपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जौनपुर में उद्योग धंधों को विकसित करने की दिशा में हर प्रकार के संसाधन है। कभी जौनपुर की पहचान रहे इत्र को उद्योग के रूप में वैश्विक स्तर पर बढ़ाया जा सकता है। जौनपुर के होनहार युवाओं को देश के अन्य महानगरों में पलायन से रोकने की नितांत आवश्यकता है। आम आदमी के इलाज के लिए एम्स अस्पताल का होना अति आवश्यक है। इसके साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए संबंधित कॉलेजों का होना भी जरूरी है ताकि आम आदमी के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन सके। जौनपुर को विभिन्न परिवहन साधनों से देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ने की दिशा में अनेक काम करना बाकी है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि यह तो सभी को मालूम है कि जौनपुर के विकास के लिए मोदी सरकार के दूत के रूप में यहां बीजेपी का सांसद भी होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी बनारस की तर्ज पर जौनपुर का विकास करना चाहते हैं। परंतु इसके लिए जनता का आशीर्वाद अति आवश्यक है। वे प्रधानमंत्री के दूत के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जौनपुर के सभी वर्गों का लगातार आशीर्वाद मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद से ही वे जौनपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे।
0 Comments