वसई। पालघर लोकसभा के लिए महायुति के उम्मीदवार के तौर पर डॉक्टर हेमंत सावरा की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में तो खुशी का माहोल है ही, लेकीन इसी के साथ साथ विविध क्षेत्र से जुड़े लोग भी पिछले 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री द्वारा देशहित में किए गए कार्य और निर्णय को ध्यान में रखते हुए मोदी जी और उम्मीदवार के समर्थन में उतरे है. इसी कड़ी में कल महायुति के उम्मीदवार कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आनेवाले है ऐसी जानकारी मिलते ही, वसई तालुका के डॉक्टर्स, वकील, चार्टर अकाउंटेंट, इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण विविध व्यवसाय से जुड़े लोगो ने उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की. उसके मुताबिक सावरा ने इन सभी से मुलाकात की. इस दौरान उनसे चर्चा की. चर्चा के दौरान उपस्थित विविध क्षेत्र को लोगो द्वारा अपने अपने व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं बताने के साथ बताया की जिस प्रकार हम हमारे पेशे के मुताबिक जब नागरिक हमारे पास आते है तब हम उनका उपचार, या सलाह देते समय न उनकी जाति धर्म या प्रांत के बारे में पूछते है. इसी प्रकार देश प्रधानमंत्री हमेशा सभी धर्म के वर्ग के बारे में सोचकर उनकी जरूरत के मुताबिक योजनाएं लागू करते है. लेकिन कुछ देश विरोधी ताकते देश और प्रधानमंत्री की गरिमा खराब करने का कृत्य कर रहे है यह सच में निंदनीय बात है. इसलिए हम इस देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना कर्तव्य निभायेंगे और आज देश जिस सुरक्षित हाथ में है उन्ही हाथों में देश की कमान फिर से सौंपने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और पालघर के सांसद के तौर पर एक पढ़े लीखे उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा को भारी मतों से विजयी कराने में अहम भूमिका निभाएंगे ऐसा विश्वास देते हुए समर्थन जाहिर किया।
विविध क्षेत्र से जुड़े इन सभी महानुभावों का डॉक्टर हेमंत सावरा ने आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया की मैं भी पेशे से डॉक्टर हु इसलिए आपकी समस्या मेरी समस्या समझ के और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगो की समस्या को भी प्राथमिकता देकर उसमे सुधार करने का हर संभव प्रयास करूंगा ऐसा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पालकमंत्री रविंद्र चौहान, डॉ. हेमंत सावरा, डॉक्टर ओम प्रकास दुबे, महेंद्र पाटिल, राजन नाईक और मनोज पाटिल उपस्थित रहे।
0 Comments