गोकुलधाम हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की अदिति जड़िया ने टॉपर्स सूची में शामिल होकर बढ़ाया गौरव


मुंबई: मेधावी छात्रा सुश्री अदिति सुनील कुमार जड़िया ने गोकुलधाम हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के मानविकी संकाय में वर्ष 2023-2024 की 12 वीं कक्षा की आई एस सी परीक्षा में टॉपर्स की सूची में रैंक होल्डर के रूप में शामिल होकर अपने परिवार और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
    अदिति ने आईएससी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में 88.20% अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज के टॉपर्स की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है। अदिति का मानना है कि यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं और निरंतर समर्पण भाव से मेहनत करते रहते हैं, तो आप निश्चित रूप से विजेता बनते हैं। अदिति की इस उपलब्धि में गोकुलधाम हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, गोरेगाॅंव (पूर्व) के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अदिति के पिता सुनील जड़िया इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में उच्चाधिकारी हैं तथा माँ श्रीमती आरती जड़िया देश के महारत्न निगमों में शामिल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुंबई स्थित विपणन विभाग में वरिष्ठ राजभाषा प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर अदिति को हार्दिक बधाइयों और अभिनंदन का सिलसिला निरंतर जारी है। 
     

Post a Comment

0 Comments