रयान इंटरनेशनल स्कूल, चेंबूर ने रचे शैक्षणिक उत्कृष्टता के नये प्रतिमान

मुंबई: रयान इंटरनेशनल स्कूल, चेंबूर ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आईसीएसई परीक्षा में अपने छात्रों की असाधारण उपलब्धियों की बदौलत शैक्षणिक उत्कृष्टता के नये प्रतिमान रचते हुए शानदार सफलता का परचम लहराया है। 
यह जानकारी देते हुए रयान इंटरनेशनल स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की कार्यकारी सदस्या श्रीमती प्रमिला शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में रयान इंटर नेशनल स्कूल चेम्बूर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परिणाम घोषित होने पर विद्यालय में समारोहपूर्वक ख़ुशियाँ मनाईं गईं। उन्होंने बताया कि इस बार की परीक्षा में जहाॅं इस विद्यालय के ऋषिन घोषालिया को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, वहीं रक्षित मेहता को 97.6 % और अरिन नागरकर को 97.4 % अंक प्राप्त हुए। 148 छात्रों के बैच में से 14 छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जबकि 32 छात्रों ने 90% से 94% तक तथा 56 छात्रों ने 80% से 89% के बीच अंक प्राप्त किये हैं, जो शैक्षणिक दक्षता के उल्लेखनीय स्पेक्ट्रम को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि रयान ग्रुप के चेयरमैन डॉ ए.एफ़ पिंटो एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ग्रेस पिंटो के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय निरंतर नवीनतम ऊँचाइयाँ हासिल करता जा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रकट की हैं।
        

Post a Comment

0 Comments