नालासोपारा में भाजपा विधायक ने बोला विरोधियों पर हमला
मुंबई। भाजपा नेता व विधायक नितेश राणे ने शनिवार को नालासोपारा का दौरा किया। उन्होंने पालघर सीट से महायुति केे उम्मीदवार डॉ. हेमंत सावरा के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने महाविकास आघाडी (एमवीए) पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि महाविकास आघाडी को मतदान करने का मतलब है लव जिहाद और भूमि जिहाद को बढ़ावा देना, जबकि भाजपा को मतदान करने का मतलब है मोदी, देश और हिंदू राष्ट्र को मजबूत करना। उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व के लिए 50 केस लेने के लिए तैयार हूं।
नितेश राणे ने श्रद्धा वालकर और पालघर साधु हत्याकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि मुसलमान महाविकास आधाडी को वोट देने के लिए फतवा जारी कर रहे हैं। हिंदुस्थान में हिंदू और हिंदुत्व खतरे में हैं, जबकि उद्धव ठाकरे मुस्लिम लीग की भाषा बोल रहे हैं। हिंदू राष्ट्र के लिए मोदी जी को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पालघर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हेमंत सावरा विजयी होते हैं, तो वे यहां के विकास के लिए सीधे प्रधानमंत्री से बात कर सकेंगे, जबकि अन्य विजयी उम्मीदवार को विकास निधि के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। इस दौरान नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक, जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटील, वसई विधानसभा प्रमुख मनोज पाटील, जे पी सिंह उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश, भाजपा उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रमुख मनोज बारोट सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments