वसई : नालासोपारा पूर्व के उमर कंपाउंड में एक फैक्ट्री में थिनर टैंक फट जाने से भीषण आग लग गई। इस घटना में एक मजदूर झूलस गया हैं.
जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के उमर कंपाउंड,जबर पाड़ा में स्केच इंजीनियर्स नामक फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास जब मजदूर थिनर टैंक पर काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. मौके पर पहुंचकर अग्निश्मन दल के जवानों ने आग पर काबू पा लिया.इस हादसे में याकूब नामक मजदूर झूलस गया। उसे इलाज के लिए रिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया की याकूब करीब 90 फीसदी झूलस गया हैं।
0 Comments