नालासोपारा : पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने 10 मई को सोपारा फाटा के पास नाले से मिले शव की गुत्थी सुलझा ली हैं. उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया हैं. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल-3) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई.जितेंद्र वनकोटी के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने की है।
जानकारी के अनुसार 10 मई को पेल्हार पुलिस को सोपारा फाटा के पास एक नाले से एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस को जाँच पड़ताल के दौरान मृतक के पैंट से एक चिट्ठी मिली थी। जिसमे ईएसईएल नाम लिखा हुआ था। पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुटी थी। जाँच पड़ताल के दौरान मृतक की शिनाख्त संतोषकुमार यादव के रूप में हुई थी. जो ईएसईएल स्टूडियो ट्रॉम्बे मानखुर्द, नवी मुंबई में शूटिंग के लिए जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम करता था। जो कि 7 मई से लापता था.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उनकी मौत सिर में चोट लगने से हुई थी।पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने तकनीकी एवं गुप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सन्नी सुनील सिंह को 14 मई को ठाणे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक संतोषकुमार यादव को शूटिंग लाइन में जूनियर आर्टिस्ट लेबर का ठेका मिला था। वहीं उनके दोस्त सनी सुनील सिंह और राहुल सोहन पाल भी शूटिंग लाइन में जूनियर आर्टिस्टों को लेबर मुहैया कराने का काम कर रहे थे। जबकि उक्त ठेका मृतक संतोषकुमार यादव को मिल गया था। इसी बात से नाराज होकर सनी सुनील सिंह और राहुल सोहन पाल ने उस पर गुस्सा निकालने हेतु पार्टी की योजना बनाई और 7 मई को उसे नालासोपारा में मिलने के लिए बुलाया और शराब पिलाकर सोपारा फाटा ब्रिज के पास वसई की ओर नाले में ले जाकर पत्थर से सिर कुचल दिया था। फिलहाल, संबंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।
0 Comments