नालासोपारा : आचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत एवरसाइन सिटी में गार्डन में खेल रहे 9 वर्षीय लड़के की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वसई पूर्व के एवरसाइन सिटी निवासी प्रभु अन्थोनी थॉमस (42) अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना की रात 8 बजे के आसपास उनका 9 वर्षीय लड़का सोसायटी के गार्डन में खेल रहा था। उसी दौरान वह गार्डन में लगे बिजली के खम्भे की चपेट में आ गया। एस हादसे में करंट लगने उसकी मौत हो गई। संबंधित मामले में पुलिस सीआरपीसी कलम 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.
0 Comments