आम जनता के जीवन से खिलवाड़ ना करें मनपा अधिकारी – मनोज बारोट

वसई। वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र की बेहाल अनेक सड़के, मुख्य नाले और गटर के बेहाल ढक्कन बारिश के समय आम जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे तो तालुका की जनता के लिए बारिश के समय परेशान होना यह कोई आम बात नही है, क्योंकि हर साल बारिश से पहले मनपा आयुक्त बैठक लेकर अधिकारियों को सूचना तो देते है. लेकिन ठेकेदार और ठेका अभियंता के आगे लाचार हमारे मनपा के अधिकारी जमीन पर पैर रखने की जगह वाताकुलीन केबिन में बैठकर सिर्फ बिल पास करने में ही व्यस्त रहते है. इसी कारण हर साल निर्दोष बच्चे, वृद्ध, आम जनता और वाहन चालक टूटी फुटी सड़कों पर जलभराव के कारण और गटर के खुल्ले होल में गिरकर इजाग्रस्त होते है या जान तक गवाते है. हर साल हो रही ऐसी अप्रिय घटनाओं के बाबजूद अधिकारी अपनी जिम्मेदारी कब समझेंगे? यह सवाल तालुका की आम जनता और करदाता कर रहे है.
आम जनता की इस परेशानी और पीड़ा को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिलकुमार पवार को अवगत कराया है कि, मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है. लेकिन क्षेत्र की कई सड़के, मुख्य गटर और नाले सहित छोटे गटर के ढक्कन कई जगह दयनीय अवस्था में नजर आ रहे है. लेकिन अधिकारी, अभियंता और ठेका अभियंता जैसे कि इन सब से अनजान है ऐसा प्रतीत हो रहा है. इसी प्रकार हर साल जलभराव के कारण नाले सफाई को लेकर सवाल खड़े किए जाते है, इसलिए इस मुद्दे पर भी विशेष ध्यान देने की विनंती के साथ बारोट ने आयुक्त से मांग की है की, सभी 9 प्रभागों के अधिकारियों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कड़े आदेश जारी करे की, यदि ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए उस प्रभाग का संबंधित अधिकारी अभियंता और ठेका अभियंता संपूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा. जब तक अधिकारियों पर कार्यवाही नही होगी तब तक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे और निर्दोष नागरिक इसी प्रकार ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के शिकार बनते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments