मतदान के ठीक पहले बसपा नेता राकेश मिश्र ने थामा भाजपा का दामन

जौनपुर। मतदान के 24 घंटा पहले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्र ने भाजपा का दामन पकड़ लिया। श्री मिश्र बहुजन समाज पार्टी के बड़े युवा चेहरों में शामिल रहे। यही कारण था कि उनके भाजपा में शामिल होते ही बसपा में खलबली मच गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उन्हें विधिवत भाजपा में शामिल करते हुए बधाई दी। राकेश मिश्र , ब्राह्मण महासभा के वाराणसी मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं। भाजपा में प्रवेश करने के बाद वे पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह से मिलने के लिए उनके आवासीय कार्यालय पर भी पहुंचे, जहां उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता विकास यादव, विशाल मिश्र, मृत्युंजय पांडे, राकेश मिश्र, प्रदीप, मयंक मिश्रा, इंद्र कुमार पांडे, राहुल गौतम, आशीष मिश्रा शिवम पांडे, अमरीष मिश्र के अलावा अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे, सचिव राधेश्याम यादव भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments