शिव मंदिर पर आयोजित अखंड रामायण पाठ में पहुंचे गणमान्य

  

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित ऊदपुर घाटमपुर के ग्राम प्रधान राजदेव पाल व मुंबई में प्रधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल के पिताजी स्व.रामराज पाल द्वारा सन् 1977 में स्थापित शिव मंदिर पर लगातार 48वें वर्ष 31 मई व 1 जून 2024 को आयोजित अखंड मानस पाठ, हवन एवं व प्रीतिभोज में हजारों ग्रामीणों सहित अनेक विशिष्ट अतिथियो नें महाप्रसाद ग्रहण किया और मंदिर स्थापना 47वीं वर्षगांठ पर इस अनूठे आयोजन के लिए पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर दि.31मई को परिजनों ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती भी मनाई। इस अवसर पर मनपा के पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, श्रीप्रकाश पांडेय, राजेंद्र तिवारी, विष्णु शुक्ला, प्रधानाध्यापक शिवशंकर तिवारी, संतोष कुमार तिवारी ,राजभारत यादव, शिक्षक धर्मराज यादव, समाजसेवी उमाशंकर यादव, रामआसरे यादव,बजरंग यादव,राजबहादुर यादव , तेगा सिंह ,अरुणेश भट्ट, रामदेव यादव ओंकारनाथ उपाध्याय,अंबिका दत्त शुक्ला,अशोक सिंह,राजाराम पाल, राजधारी पाल फूलचंद्र पाल , बृजेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया तथा समाज में इस अध्यात्मिक परंपरा को कायम रखने के लिए पाल परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संत स्वामी परमहंस महाराज (फत्तूपुर आश्रम) ने दोनों दिन कार्यक्रम में शिरकत की ।

Post a Comment

0 Comments