कल्याण में सामाजिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक्स वितरित

कल्याण । यशोदा हॉल ,जोशीबाग में आज सैकड़ों विद्यार्थियों को मुफ्त में नोटबुक्स का वितरण विधायक विश्वनाथ भोईर,पूर्व विधायक नरेंद्र पवार,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सचिन पोटे,रामचंद्र पांडेय,मुरलीधर तिवारी,रवि गुप्ता, अरुण दूबे गोल्डन ग्रुप के दिलबाग सिंह, प्रकाश खैरनार, रणबीर सिंह आदि मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया।समारोह की अध्यक्षता जयनारायण (मुन्ना) पंडित ने की।इस कार्यक्रम के प्रमुख संरक्षक जगदम्बा तिवारी और प्रेमशंकर मिश्रा के योगदान की सराहना की गई। ज्ञातव्य है कि यह नोटबुक्स वितरण कार्यक्रम पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से पंडित परिवार के माध्यम से किया जा रहा है। समारोह में सभी मान्यवरों और दानदाताओं का शाल और श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान करके यथोचित सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और उनके पालकों तथा मान्यवरों के लिये महाप्रसाद - भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय पंडित ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उपरोक्त संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सहकार्य किया।

Post a Comment

0 Comments