राहुल गांधी के हिंदुओं के हिंसक वाले बयान पर भड़के मनोज बारोट

वसई। कांग्रेस नेता और विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर सांसद भवन में कहा कि खुद को हिंदू बताने वाले हिंसक है. राहुल गांधी के इस बयान के विरोध में नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत तिवारी के नेतृत्व में नालासोपारा पूर्व स्थित राधा कृष्ण होटल के पास निषेध प्रदर्शन कर राहुल गांधी हिंदुओ की माफी मांगने की मांग की.
इस दौरान मनोज बारोट ने कड़े शब्दो में कहा की चुनाव के समय कोट पर जनोई डालकर अपने आपको हिन्दू बताने वाला राहुल गांधी स्वयं बताए की वो हिन्दू है की नही? और यदि वो हिन्दू है तो हिंसक है. और यदि वो हिंसक नही हैं तो हिन्दू भी नहीं है. इसलिए हर बार हिंदू विरोधी मानसिकता उसके दिल में है जुबान पर आ ही जाती है.
बारोट ने यह भी कहा यदि हिंदू हिंसक होते तो कश्मीरी पंडित पलायन नहीं करते, हिंदू हिंसक होता तो 
अमरनाथ और वैष्णोदेवी के यात्रियों पे वार नहीं होते।
हिंदू हिंसक होता तो राम मंदिर के लिए 500 वर्ष नही लगते. हिंदू हिंसक होता तो काशी मथुरा के लिए कोर्ट के चक्कर नही काटते, हिंदू हिंसक होता तो बंगाल में मारा नही जाता, हिंदू हिंसक होता तो देश में लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाएं नही होती, हिंदू हिंसक होता तो इस देश की बहन बेटियाँ की लाशे सूटकेस में नही पाई जाती. हिंदू हिंसक होता तो गौमाता की हत्याएं नही होती.
हिंदू हिंसक होता तो, कन्हैया लाल की गर्दन पर चाकू नही चलता. और सब से अहम यदि हिंदू हिंसक होता तो राहुल गांधी की बकवास न सुनते हुए संसद भवन में ही उसके कपड़े उतार कर वही मारता. लेकिन हिंदुओ ने हिंसा का मार्ग ना चुनते हुए हमेशा महामानव बाबासाहेब आंबेडकर जी के संविधान का सहारा लिया है. बारोट ने इस घटना को लेकर उद्धव ठाकरे से भी सवाल किया है की, क्या राहुल गांधी की हिंदू विरोधी इस मानसिकता को लेकर वो कुछ बोलेंगे? या मौन धारण करके राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आगे झुके ही रहेंगे?
इस निषेध मोर्चा  दरम्यान भाजपा महामंत्री प्रज्ञा पाटिल, अभय कक्कड़, विश्वास सावंत, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, मुजफर घनसार, युवा अध्यक्ष विनीत तिवारी, युवा महामंत्री योगेश सिंह, वैभव जगड़े, नालासोपारा शहर अध्यक्ष देवराज सिंह, विरार शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर, साउथ इंडियन सेल जिला संयोजक राजेश नारायण, युवा उपाध्यक्ष अपेक्षित देशमुख, ज्योति खानविलकर युवा अध्यक्ष रोहित गुप्ता, कुणाल गुप्ता, सिद्धेश भानगे, देवदत्त महेर, मनमीत राउत, साही गवली, गोविंद मिश्रा और संस्कार शर्मा सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments