गोकुलेश्वर मंदिर बनवाकर विधायक प्रकाश सुर्वे ने जीता लोगों का दिल

मुंबई। यदि व्यक्ति के मन में श्रद्धा और काम करने की लगन हो तो हर काम संभव हो जाता है। मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने गुरु पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर गोकुल नगर में विधायक निधि से निर्मित गोकुलेश्वर मंदिर का लोकार्पण किया। पैरों में फ्रैक्चर होने के बावजूद प्रकाश सुर्वे ने लोगों की भारी भीड़ के बीच मंदिर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है, परंतु गोकुल नगर के लोगों का प्यार इतना अधिक है कि वे फ्रैक्चर की परवाह न करते हुए यहां आ गए। उन्होंने कहा कि जिस हर्ष और उल्लास के साथ यहां के लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया, उसका वे सदैव आभारी रहेंगे। इस अवसर पर युवासेना कार्यकारणी सदस्य राज प्रकाश सुर्वे, महिला विभागप्रमुख मीना पानमंद, उपविभागप्रमुख मंगेश पांगारे, शाखाप्रमुख संतोष शिंदे, शिक्षक सेना के शिवाजी शेंडगे, कार्यालय प्रमुख जगदीश त्रिवेदी, महिला कार्यालय प्रमुख सौ. उषा वायकर, सभी पदाधिकारी तथा स्थानिक रहिवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments