वसई। वसई तालुका में उत्तर भारतीय बड़ी तादाद में निवास करते है. इन सभी प्रवासी यात्रियों को दिपावली या गर्मी की छुट्टियों के दरम्यान गांव जाने के लिए मेल ट्रेन में आरक्षण पाने के लिए कड़ी महेनत करनी पड़ती, क्योंकि मेल ट्रेन में आरक्षण पाने की प्रकिया चार महीने पहले शुरू होती है फिर भी छुट्टियों के समय आरक्षण पाने के लिए कई दिन कई घंटो तक कतारों में खड़ा रहकर प्रयास करने के पश्चात उन्हें आरक्षण पाने में सफलता मिलती है. इसी प्रकार इतनी कड़ी मेहनत के बाद आरक्षण मिलने के बाद जब गांव जाने का समय आता है तो मेल ट्रेन पकड़ने के लिए लोकल रेल सेवा का सहारा लेकर दादर,बांद्रा, अंधेरी या कुर्ला टर्मिनल परिवार और सामान के साथ जाना पड़ता है. तब परिवार में बुजुर्ग, बच्चे और सामान सहित लोकल रेल से यात्रा करना अतिशय पीड़ादायक होता है. ऐसे में कभी कभी ट्रेन में समान छूट जाता है या बच्चे लोकल में चढ़ या उतर नहीं पाते तो ऐसी स्थिति जब निर्माण होती है मेल ट्रेन भी नहीं पकड़ पाते।इसलिए उत्तर भारत के इन सभी प्रवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा, वसई विरार जिला महामंत्री योगेश सिंह ने पालघर के सांसद डॉ हेमंत विष्णु सावरा को निवेदन देकर मांग की है कि, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए दादर, बांद्रा और अंधेरी सहित पश्चिम रेल्वे के प्रमुख स्थानकों से छूटनेवाली सभी मेल ट्रेनों को वसई स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाए. ताकी प्रवासी उत्तर भारतीयों को होने वाली असुविधा से राहत मिले और सुखद यात्रा कर सके. इस मौके पर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट भी उपस्थित थे।
0 Comments