काव्य रसिक संस्थान द्वारा साक्षात्कार एवं कवि सम्मेलन संपन्न

सीतापुर।साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य रसिक संस्थान के तत्वावधान में विगत सप्ताह से श्रावणी बहार,स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं साक्षत्कार का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकुमार रसिक ने किया। उक्त सभी कार्यक्रमों की रुपरेखा और संचालन बड़े ही खूबसूरती से रसिक जी ने ही किया।संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप- मुंबई ने बताया कि रामकुमार रसिक स्वयं उत्कृष्ट साहित्यकारों को आमंत्रित कर उनका साक्षात्कार करते हैं और विषयानुसार रचनाएं पटल के माध्यम से श्रोता साहित्यकारों तक पहुंचाते हैं। उक्त सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित साहित्यकारों में पुणे से श्रीमती वेदस्मृति कृति,अररिया बिहार से इनायत वसी,उत्तराखंड से डॉ रूपचंद्र शास्त्री मयंक,पुणे महाराष्ट्र से डॉक्टर ज्योति कृष्ण, कोरबा छत्तीसगढ़ से गार्गी चटर्जी आशा तथा छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संध्या जैन महक एवं महामंत्री अमृतांशु शुक्ला के आयोजन में पुणे से डॉक्टर ज्योति कृष्ण,दल्ली राजहरा से अमित कुमार सिन्हा डॉ गीता विश्वकर्मा वार्ताकार के रूप में उपस्थित थी।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओं से श्रोता साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्थापक रामकुमार रसिक उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments