वसई तालुका मे "उत्तर भारतीय संवाद सम्मेलन" का आयोजन



शिवसेना पालघर जिला लोकसभा समन्वयक नविन दुबे द्वारा शनिवार दिनांक 10 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे जीवदानी मंगल कार्यालय,मोरेश्वर विद्यालय के पास, मोरेगांव नाका, विरार रोड नालासोपारा पूर्व, पालघर में "लाडकी बहीण, लाडका भाऊ" योजना के संदर्भ मे सभी को जानकारी देने के लिए "उत्तर भारतीय संवाद सम्मेलन" का आयोजन किया गया है l

इस भव्य सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में लोकसभा के सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे उपस्थित रहेंगे तथा इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता संजय निरुपम रहेंगे l जिला प्रमुख निलेश तेंडोलकर,तालुकाप्रमुख सुदेश चौधरी, महिला संपर्कप्रमुख पालघर जिला शितल कदम, उपजिला प्रमुख जितेंद्र शिंदे, जिला सचिव अतुल पाटील, उपतालुका प्रमुख अजित खांबे, युवा जिलाप्रमुख विराज पाटील आदि मान्यवर इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
लोकगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक स्नेहमिलन के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के "लाडकी बहीण लाडका भाऊ" इस योजना का प्रचार प्रसार एवं इस योजना की जानकारी हर लाभार्थी एवं जनसामान्य तक पहुंचाने का मनोदय सभी आयोजक के मन में है l स्नेह मिलन के दरम्यान उत्तर भारत विशेष व्यंजन  लीट्टी चोखा के भोजन का प्रबंध भी किया गया हैl

Post a Comment

0 Comments