जौनपुर। जिलाधिकारी, जौनपुर रवीन्द्र कुमार मादड़ द्वारा चलाए गये अभियान के क्रम में धारा 34 के अन्तर्गत न्यायालय में दाखिल वादों के त्वरित निस्तारण प्रक्रिया के तहत प्रदेश में जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि अब तक धारा 34 के अन्तर्गत विभिन्न न्यायालयों में लंबित 99.23 प्रतिशत वादों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकरण में जनपद प्रयागराज की सदर तहसील को द्वितीय तथा जनपद गौतमबुद्ध नगर की की जेवर तहसील को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश में बदलापुर तहसील को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, एडवोकेट विनोद कुमार सिंह , भाजपा नेता शिवबहादुर सिंह, सुरेश चन्द्र शुक्ला आदि लोगों ने जिलाधिकारी जौनपुर तथा तहसीलदार राकेश कुमार को बधाई दी है।
0 Comments