उत्तराखंड।साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में हल्द्वानी के श्री श्री गणपति बैंकट हॉल जगदंबा नगर हल्द्वानी,उत्तराखंड में रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 को धूमधाम से वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० दीपा गोबाड़ी उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथियों में विद्या महतोलिया "सौहार्द",प्रकाश चंद्र तिवारी,मंजू पांडे "उदिता",डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय उपस्थित थे। उक्त समारोह में लगभग 45 वरिष्ठ तथा नवोदित साहित्यकर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश बहुगुणा योगी और उनकी सहयोगी ललित भट्ट,संजय परगाई के द्वारा संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही एवं उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में आयोजक योगी ने सभी सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments