केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का डॉ अनील काशी मुरारका ने किया सम्मान

 .               

मुंबई। एम्पल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के प्रख्यात समाजसेवी डॉ. अनील काशी मुरारका ने आज, भारत सरकार में तीसरी बार सामाजिक न्याय राज्यमंत्री बनने पर रामदास आठवले का उनके बांद्रा पूर्व स्थित जेट गार्डन कार्यालय पर काशी विश्वनाथ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ अनील काशी मुरारका ने कहा कि रामदास आठवले जी जैसे नेता देश में बहुत कम मिलेंगे, जो अपने हर कार्यकर्ता को चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो, चाहे देश के किसी भी कोने का आम व्यक्ति क्यों ना हो,वे हर व्यक्ति से सम्मानपूर्वक मिलते हैं हर व्यक्ति का काम करते हैं । उनके इस आचरण व्यवहार को देखकर सीख और प्रेरणा मिलती है। डॉ मुरारका ने अपने ट्रस्ट द्वारा लोनावाला में बनवाया हुआ मंदिर, नारायणी धाम में दर्शन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। श्री आठवले ने उन्हें जल्द ही नारायणी धाम आने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments