वरिष्ठ पत्रकार एस. के. सिंह को मातृ शोक

मिर्जापुर/नालासोपारा। दैनिक मुंबई केसरी टाइम्स और दैनिक आमची मुंबई के संस्थापक शांतकुमार सिंह (एस. के. सिंह) की मातुश्री सीता क्रांतिकुमार सिंह का ८० साल की आयु में दिनांक 02/09/2024 को शाम ७:३० बजे इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले 10 दिन से बीमार चल रही थी। 
            ज्ञातव्य है कि गांव नारायनपुर, जिला- मिर्जापुर में वह अपने पीछे पांच पुत्र, दो पुत्री एवं नाती पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं।उनके देहावसान से गांव में लोग अतिशय संवेदित हैं तथा परिवार ही नहीं समूचे गांव के लोग, इसे अपूर्णनीय क्षति के रूप में मान रहे हैं. मुंबई महानगर, ठाणे एवं पालघर के कई पत्रकारों ने फ़ोन पर अपनी संवेदनायें प्रकट की हैं!

Post a Comment

0 Comments