बेस्टी एजुकेशन द्वारा शिक्षक दिवस एवं गणेश चतुर्थी पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा कतर के मुंबई इकाई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के आयोजन में शुक्रवार दिनांक 6 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस,श्री कृष्णा बरही एवं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका संयोजन संस्थापक अध्यक्ष डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने आमंत्रित सभी साहित्यकारों का परिचय देते हुए किया।अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से उत्कृष्ट गीतकार अभिदा एवं सीतापुर से वरिष्ठ साहित्यकार जी एल गांधी उपस्थित थे।आमंत्रित विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में मुंबई से एडवोकेट अनिल शर्मा, प्रयागराज से अनामिका तिवारी अन्नपूर्णा, सुल्तानपुर से कांति विनोद सिंह, भिंड मध्य प्रदेश से उमाकांत भरद्वाज (सविता),राजस्थान से डॉक्टर माधवी बोरसे सिंह, मंदसौर मध्य प्रदेश से चंद डांगी, मुंबई से प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अनामिका तिवारी के सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सभी साहित्यकारों ने भगवान श्री राम एवं श्री कृष्णा तथा श्री गणेश के भजन एवं शिक्षक दिवस पर काव्य पाठ किया।मंच का संचालन कवि विनय शर्मा दीप मुंबई इकाई अध्यक्ष ने अपने अंदाज में किया।अंत में डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments