रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

 

मुंबई। रॉयल इंटरनेशनल स्कूल, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली पूर्व में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। अगस्टिन पिंटो तथा संचालिका ग्रेस पिंटो के निर्देशानुसार तथा प्रिंसिपल अंजलि बोवेन की मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार आचार्य गुलाबधर पांडे तथा संजीव शर्मा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वरिष्ठ साहित्यकार भ्रमण राजस्थानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा हिंदी दिवस से जुड़े अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वरिष्ट शिक्षिका रीनू उपाध्याय, सरिता पांडे, पूनम यादव, साधना तिवारी, हेमावती निषाद तथा रेनू पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments