बॉलीवुड फिल्म मामा की लाडो का पोस्टर टीजर और टाइटल सॉन्ग रिलीज

 

मुंबई। अंजली स्टार फिल्म के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म मामा की लाड़ो का पोस्टर टीज़र और टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया। यह कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी स्थित इंपा के सिनेमा हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म की लीड स्टार कास्ट अंजली पयाशी रही, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाभारत में द्रोणाचार्य की भूमिका अदा करने वाले सुरेंद्र पाल सिंह रहे। फिल्म अभिनेता अरमान मलिक, विख्यात गायक अरविंदर सिंह बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड केचेयरमैन योगेश लखानी, युवा उद्योगपति आनंद त्रिपाठी व महिपाल सिंह परिहार, के साथ अभिनेता संभू राणा, ज्ञानचंद्र सुनील यादव डायरेक्टर टैग ऑन स्टूडियो, रामबाबू त्रिपाठी ,अभिनेत्री सुनैना दुबे, अभिनेत्री अनुषा शर्मा, स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर विष्णु मिश्रा,के साथ फिल्म जगत की कई हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम 17 सितम्बर दोपहर 1बजे आरंभ हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना वह पूजा कर कार्यक्रम का आगाज हुआ , कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ।अतिथियों द्वारा पोस्टर रिलीज किया मीडिया के समकक्ष,सभी ने फिल्म को सराहा और आशीर्वाद प्रदान किया,कार्यक्रम में पोस्टर रिलीज के बाद,फिल्म का टीजर हुआ टाइटल सॉन्ग दिखाया गया,सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी अतिथियों ने अभिनेत्री अंजलि पयाशी के द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की वह उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की ।। इसके तत्पश्चात डायरेक्टर प्रोड्यूसर कैलाश पयासी ने मीडिया से फिल्म के संबंधित जानकारी साझा करते हुए, फिल्म के विजन और उद्देश्य को मीडिया के सामने रखा इसके बाद सभी अतिथियों ने प्रेस में फिल्म संबंधित अभिलेख दिया हुआ व टीम मामा की लाड़ो टीम के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की साथ ही सभी लोगों को आगामी 18 अक्टूबर को सिनेमा घर जाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments