मुंबई, महानगर में शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले उत्कृष्ट शिक्षक डॉ अमर बहादुर यादव को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन ट्रस्ट तथा बुद्ध विहार वरली संस्था द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में विधान परिषद के आमदार सचिन भाऊ आहिर,वरली वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविन्द्र काटकर और मुंबई मध्यवर्ती कारागृह निरिक्षक हर्षद अहिरराव की उपस्थिति में 70 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का संचालन मुख्याध्यापक अनंत पाटील ने किया तथा आयोजन संस्था के अध्यक्ष सतीश चव्हाण और सचिव सतीश खरात ने किया।
0 Comments