मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका कर्मचारियों की धड़ाकेबाज यूनियन म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सहायक सरचिटणीस प्रदीप गोविंद नारकर के नेतृत्व में अति आवश्यक मीटिंग शनिवार दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को यूनियन सभागृह में ली गई।जिसमें वरिष्ठ मजदूर नेता एवं मार्गदर्शक विजय दाभोलकर, उपाध्यक्ष संदीप शंकर भरणकर, संगठक प्रवीण कदम,विठ्ठल गावड़े, सक्रिय कार्यकर्ता विनयकुमार शर्मा, भालचंद्र वाणी,मधुकर घुमे,सुनील वाघमारे,सुनील कर्पे,आनंद शेट्टी सहित गणेश गरगणे,प्रतिका गोरिवले, स्वाति माधव, राजाराम देसाई, भीमानंद सालवी,अभय हुकेरी,केतन कांबले,विनोद सोनावणे,तुषार लाड, सार्थक वाघमारे,पंकज साडविलकर उपस्थित थे।उक्त मीटिंग में सर्वेलेंस विभाग कर्मचारियों की पदोन्नति,वेतन विसंगति,ग्रेड-पे,पदोन्नति चैनल श्रृंखला जैसी आवश्यक विषय पर परिचर्चा हुई।सहायक सरचिटणीस प्रदीप गोविंद नारकर के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण जो विगत कई वर्षों से प्रलंबित था वह मार्ग पर चलते हुए प्रफुल्लित हो रहा है।उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने सहायक सरचिटणीस प्रदीप गोविंद नारकर साहेब का कर्तल ध्वनि से सम्मान किया।अंत में संगठक प्रवीण कदम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग का समापन किया।
0 Comments