भायंदर। नवरात्रि, दशहरा और रमजान ईद की शुभकामनाएं देते हुए युवा समाजसेवी एवं टाइगर ग्रुप सदस्य मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को लोगों ने सिर्फ इस्तेमाल किया है। चुनाव आता है तो लोग विश्वकर्मा समाज के लोगों को ढूंढते हैं, चुनाव जाते ही इस चुनावी जुमले की तरफ गायब हो जाते हैं। मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज अब जागरूक हो गया है, लिहाजा जो हित की बात करेगा, विश्वकर्मा समाज
आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उसके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि मीरा-भायंदर शहर के विकास और सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियों को अक्षुण्ण बनाए रखने में विश्वकर्मा समाज का अहम योगदान रहा है, लेकिन अब तक हम लोगों को सिर्फ हमें इस्तेमाल किया गया है। हमारा भला नहीं, हमारे साथ भेदभाव किया गया। दुख जताते हुए मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि हालात तो यह है कि हमारे लोगों का छोटे से छोटा काम करने के लिए नेता-जनप्रतिनिधि कतराते हैं, बहाने बना देते हैं, वहीं बाकी लोगों का काम आसानी से हो जाता है। अब यह नहीं चलेगा, विश्वकर्मा समाज एकत्रित हो गया है और अब हम सब किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। जो हमारी बात करेगा, जो हमारी बात सुनेगा, हम उसके साथ रहेंगे। जो भी राजनीतिक दल हमको बराबर का मान-सम्मान देगा, हम उसके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
0 Comments