गोवा। सामाजिक संस्था बिंद समाज विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद के आह्वान पर 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को बिंद गोवा प्रदेश जिला इकाई द्वारा,केंद्र शासित प्रदेश गोवा के वास्को एवं बिरला में,भदोही जिला संगठन मंत्री एवं गोवा प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार बिंद की अध्यक्षता में सभी स्वजातीय बंधुओ द्वारा बैठक की गई। जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बिंद समाज विकास संघ के संगठन को और मजबूती देने तथा विस्तार करने के लिए संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए गोवा प्रदेश के हर जिले में संघ का विस्तार करने के लिए जिला,ब्लाक और शाखा का गठन करके, संघ को मजबूत करके, समाज के सर्वांगीण विकास में तन, मन, धन,से तैयार रहने के लिए आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से, गोवा प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार बिंद, जिला भदोही संगठन मंत्री मोहनलाल बिंद ,पंकज बिंद ,प्रमोद कुमार बिंद, आनंद कुमार बिंद, हरिलाल बिंद, कपूरचंद्र बिंद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments