मुंबई। श्री एमडी शाह महिला कॉलेज श्रीमती टी एस बाफना जूनियर कॉलेज एवं पी जी राठौर एचएससी वोकेशनल कॉलेज मलाड के संयुक्त तत्वाधान में रास गरबा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समिति की सचिव श्रीमती निशा बेन सागर, श्रीमती कल्पना दवे एवं प्राचार्या डॉ श्रीमती दीपा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 8अक्टूबर को स्टूडेंट काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया।
मां शक्ति की आरती एवं आराधना से आरंभ होकर विभिन्न राउंड में छात्राओं के गरबा नृत्य से संपन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका श्रीमती मंदा सावंत और श्रीमती धरती कामत ने निभाया। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था की सचिव श्रीमती कल्पना दवे, प्राचार्या डॉ श्रीमती दीपा शर्मा ने कार्यक्रम के जजेज के साथ पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती उषा पासवान ने किया, स्टूडेंट काउंसिल की प्रमुख उपाध्याय नीलम ए दुबे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के पदाधिकारियों, प्राचार्या,सभी सहयोगियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
0 Comments