वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच यूनिट 2 वसई टीम ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने उनके पास से 9 देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल जब्त किया हैं। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट 2 वसई के सीनियर पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले,सागर प्रकाश शिंदे,अजित गिते की टीम ने की है। क्राइम ब्रांच वसई यूनिट 2 की टीम ने मिली गुप्त सूचना एवं तकनीकी जाँच पड़ताल के आधार पर वसई कोलीवाड़ा क्षेत्र के सुरुचीबाग रोड से मोइन ऊर्फ जिलेबी अब्बुबयान सैयद ( 30) के पास से 3 जिंदा कारतूस सहित देशी पिस्टल जब्त किया। मोईन की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आवेद इकबाल खान,मोहम्मद आरीफ ऊर्फ शाहरुख युसुफ खान,अंकित रामभुजारथ निशाद उर्फ अंकित पटेल,अमित विजय निषाद,अमितकुमार महाजन निशाद,आलम उर्फ अलीम झुलकरनैन खान और देवा अजयकुमार प्रजापति को धर दबोचा। पुलिस ने जाँच पड़ताल के दौरान उनके पास से कुल 9 देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस सहित 5 मोबाइल जब्त किया हैं। जब्त किए गए कुल माल की कीमत 3 लाख 83 हजार 300 रुपये बताया गया हैं। संबंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments