वसई -नालासोपारा के विधायकों ने बढ़ाया विकास की ओर पहला कदम

 

दोनों विधायकों ने आयुक्त को वसई तालुका में रुके हुए कार्यों को तुरंत निपटाने का निर्देश दिया

विरार : (संवाददाता ) नालासोपारा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजन नाइक एवं वसई की विधायक श्रीमती स्नेहा दुबे पंडित आज सोमवार को वसई विरार नगर निगम आयुक्त अनिल पवार और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद भविष्य में वसई विरार के सर्वांगीण विकास के लिए आयुक्त से चर्चा की गई।    
विधायकों ने कमिश्नर को निर्देश दिया कि रुके हुए कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए और जल्द से जल्द रूपरेखा तैयार की जाए ताकि वसई विरार के लोगों को उचित सुविधाएं मिल सकें।
                 आयुक्त ने कहा कि तीनों विधानसभाओं के अनुरूप बैठक कर सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जायेगा. इस समय शिवसेना तालुका प्रमुख सुदेश चौधरी सहित भाजपा महागंठबंधन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. यह जानकारी बीजेपी वसई विरार जिला प्रचार अधिकारी मनोज बारोट ने मीडिया को दी है.

Post a Comment

0 Comments