हिंदी भाषी मतदाता निर्णायक भूमिका में
नालासोपारा : पालघर जिला की 132- नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। पालघर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नालासोपारा विधानसभा सीट एक अनारक्षित सीट हैं। सन 2008 में हुए नए परसिमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई।
इस सीट पर सन 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन विकास आघाडी से क्षितिज ठाकुर पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुँचे थे। उसके बाद सन 2014 और 2019 में हुए चुनाव में भी क्षितिज ठाकुर ने जीत दर्ज की। अब की बार इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। महायुति ने भाजपा से राजन बालकृष्ण नाईक को उम्मीदवार बनाया है। तथा मनसे से विनोद शंकर मोरे को और बहुजन समाज पार्टी से डैनी सुरेश मोने, राष्ट्रीय समाज पक्ष से नर्सिंग रमेश आदावले, वंचित बहुजन आघाडी से सुचित सुरेश गायकवाड चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही कीर्तिराज भागवत लोखंडे, बलराम सूबेदार ठाकुर, विनोद लालू पाटिल, हरेश आंबो भगत अपक्ष उम्मीदवार हैं। जबकि प्रहार जनशक्ति पार्टी से धनंजय विठ्ठल गावडे चुनावी मैदान में हैं। क्षितिज हितेंद्र ठाकुर नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्हें बविआ ने चौथी बार उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने राजन नाईक को नालासोपारा सीट से चुनाव मैदान में दूसरी बार उतारा हैं इसलिए यह चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है। वहीं महाविकास आघाडी ने कांग्रेस से संदीप अमरनाथ पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया हैं। दरअसल नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में हिंदी भाषी मतदाता बड़ी संख्या में है। इसी का लाभ उठाने के लिए बहुजन विकास आघाडी, भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के नेता लगे हुए हैं। सभी प्रत्याशियों को हिंदी भाषी मतदाताओं पर भरोषा है, वो उन्हें वोट देंगे। इस सीट पर कुल 5 लाख 96 हजार 995 वोटर्स हैं। जिसमें 2 लाख 75 हजार 70 महिलाएं , 3 लाख 21 हजार 807 पुरुष और 118 तृतीय पंथी मतदाता इस सीट की 503 मतदान केंद्र पर अपना मत डालेंगे।
0 Comments