वहीं दहाणू विधानसभा से काम्युनिस्ट पार्टी जीती
ठाकुर के गढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
नालासोपारा : पालघर जिला अंतर्गत आने वाली कुल छः विधानसभा सीटो पर हुए चुनाव में महायुति ने पांच सीटे जीत कर अपना एक नया इतिहास रच दिया। जबकि दहाणू विधानसभा सीट से काम्युनिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की l
133 - वसई विधानसभा से महायुति भाजपा प्रत्याशी स्नेहा प्रेमनाथ दूबे ने जीत दर्ज की. उन्होंने बहुजन विकास आघाडी संस्थापक / विधायक हितेंद्र ठाकुर को 3 हजार 153 मतों से हराया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्नेहा प्रेमनाथ दूबे को 77 हजार 553 वोट मिले, जबकि बविआ प्रत्याशी हितेंद्र ठाकुर को कुल 74 हजार 4 सौ वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस पार्टी से हितेंद्र ठाकुर सन 1990 में पहली बार चुनाव जीते थे. उसके बाद सन 1995, 1999, 2004 में हितेंद्र ठाकुर ने निर्दल जीत दर्ज किया था। जबकि सन 2009 में विवेक पड़ित चुनाव जीते थे. इसके बाद 2014, 2019 में भी हितेंद्र ठाकुर बहुजन विकास आघाडी से चुनाव जीते थे। इस सीट से हितेंद्र ठाकुर छः बार विधायक चुने गए थे।
•132 - नालासोपारा विधानसभा से महायुति भाजपा प्रत्याशी राजन नाईक ने जीत दर्ज की. उन्होंने बविआ प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर को 36 हजार 875 वोटों से हराया. इस चुनाव में नाईक को कुल 1 लाख 65 हजार 113 वोट मिले जबकि बहुजन विकास आघाडी प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर को कुल 1 लाख 28 हजार 238 वोट मिले।
• 131- बोईसर विधानसभा सीट से महायुति शिवसेना ( शिंदे ) प्रत्याशी विलास तरे ने 44 हजार 455 वोट से जीत दर्ज की. इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहें बहुजन विकास आघाडी प्रत्याशी राजेश पाटिल को कुल 81 हजार 662 वोट मिले. जबकि विलास तरे को 1 लाख 26 हजार 117 वोट मिले।
• विक्रमगढ़ विधानसभा सीट से महायुति भाजपा प्रत्याशी हरिशचंद्र भोये ने 41 हजार 408 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पावर ) प्रत्याशी सुनील भूसारा को हराया. इस चुनाव में भोये को कुल 1 लाख 14 हजार 514 वोट मिले. जबकि सुनील भूसारा को कुल 73 हजार 106 वोट मिले.
•पालघर विधानसभा सीट से महायुति शिवसेना (शिंदे ) प्रत्याशी राजेंद्र गावित ने 40 हजार 337 वोटों से जीत दर्ज की. इस चुनाव में राजेंद्र गावित को कुल 1 लाख 12 हजार 894 वोट मिले, जबकि महाविकास आघाडी शिवसेना ( उद्धव ) गुट प्रत्याशी जयेंद्र दुबला को 72 हजार 557 वोट मिले।
•दहाणू विधानसभा सीट से काम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी विनोद निकोले ने जीत दर्ज की.उन्होंने विनोद मेढा को 5 हजार 133 वोटों से हराया। इस चुनाव में निकोले को कुल 1 लाख 4 हजार 702 वोट मिले, जबकि महायुति बीजेपी प्रत्याशी विनोद मेढा को कुल 99 हजार 569 वोट मिले.
0 Comments