हृदयांगन राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युत प्रभा मंजू का काशी में होगा सम्मान

 

मुंबई । साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयागंन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी वाराणसी डा0 सत्या होप टाक समूह द्वारा शनिवार दिनांक 16 नवंबर 2024 को बनारस में आयोजित काशी बनारसिया साहित्यिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदयांगन संस्था समूह एवं संयोजिका हृदयांगन वीथिका आज देहरादून से वाराणसी पहुंची।15 नवंबर को देव दीपावली के कार्यक्रम शामिल होकर वें गंगा मईया की आरती और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेगी।16 नवम्बर को काशी बनारसियां कार्यक्रम में उपस्थित हो विद्युत प्रभा जी एक सत्र की अध्यक्षता करेगी।‌ कार्यक्रम के अंतर्गत डा0 सत्या होप टाक समूह के सदस्यों की पुस्तको का विमोचन, परिचय सत्र, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के उपरांत आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम डा0 सत्या होप टाक समूह द्वारा नव निर्मित महामना मानस संतति सम्मान सभागार , में संपन्न होंगे । कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से वरिष्ठ साहित्यकार, कविगण, विद्वतजन उपस्थित रहेंगे।‌काशी बनारसियां कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट स्वल्पाहार एवं रात्रिभोज में चोखा बाटी चूरमा आदि परोसें जायेंगे। हृदयांगन संस्था समूह के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय दीप शर्मा ने बताया कि कवि के साथ काफी मंच, डा0 सत्या होप टाक समूह के संस्थापक एवं संयोजक डा0 सत्य प्रकाश पाण्डेय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में वैज्ञानिक हैं। साहित्य के प्रति समर्पित भावना से ओत-प्रोत डा0सत्य प्रकाश पाण्डेय पंडित महामना मदनमोहन मालवीय को अपना आदर्श मानते हैं। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजन , अर्थ प्रबंधन एवं सामान्य प्रबंधन में नीरज कान्त सोती भैया की भूमिका सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments