ओजपूर्ण भाषण और कविता सुनकर लोग हुए मुग्ध
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका संचालित वाकोला मनपा हिंदी शाला क्र. 1 के वरिष्ठ शिक्षक अच्छेलाल सत्यनारायण पाठक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन ३० नवंबर २०२४ को शाला-सभागृह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने की। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. शिव धनी पांडे, डॉ. विनय कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद मिश्र (कनिष्ठ पर्यवेक्षक), शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह ‘कौशिक’ एवं प्रसिद्ध हृदय रोग तज्ञ डॉ. राजित रामचंद्र उपाध्याय सत्यम जनरल हॉस्पिटल, कल्याण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने गौरव मूर्ति के कृतित्व और व्यक्तित्व पर सघन प्रकाश डालते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सत्कार मूर्ति पाठक के अग्रज सत्य प्रकाश पाठक (सी. ए.) परिवार सहित उपस्थित थे। एच ईस्ट वॉर्ड के तमाम शिक्षक और अन्य वार्डों के शिक्षक साथी सभी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पाठक का अभिनंदन किया। एच पूर्व वार्ड के पूर्व प्रशासकीय अधिकारी अशफाक सर ने पहुंचकर कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति का शाल और श्रीफल देकर अभिनंदन किया। लोगों के ओजपूर्ण एवं मनमोहक भाषण ने एकत्रित जन समुदाय को मुग्ध कर दिया। रविंद्र कुमार दुबे (खबरें पूर्वांचल) के संपादक तथा दिलीप द्विवेदी उप संपादक दैनिक भास्कर, परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष कमलेश तिवारी तथा पूर्व प्रधानाध्यापक प्रदीप त्रिपाठी आदि लोगों ने पाठक का अभिनंदन किया। गांव से दोहा छंद के रूप में पाठक के जीवन परिचय को बड़े ही सुंदर ढंग से वर्णित कर भेजा था, जिसे नारियलबाड़ी हिंदी शाला के शिक्षक राजेश कृपाशंकर पांडे ने प्रस्तुत किया। शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्नेहा लाघवे, महापौर पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती आशा जसवाल, रश्मि, वनिता, नेहा, जैकुमार सकट, विनोद कुमार सिंह आदि सभी ने गौरव मूर्ति का सम्मान किया। सूत्र संचालन का कार्य शरद सिंह ने बखूबी निभाया। गांव से दोहा छंद के रूप में पाठक के जीवन परिचय को बड़े ही सुंदर ढंग से वर्णित कर राधेश्याम द्विवेदी ने भेजा था, जिसे नारियलवाड़ी हिंदी शाला के शिक्षक राजेश कृपाशंकर पांडे ने प्रस्तुत किया।
0 Comments