धार्मिक चेतना जाग्रत करने में सभी लोग सहयोग करें – बाबूभाई भवानजी



भायंदर। वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि देश में धार्मिक चेतना जाग्रत करने के कार्य में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। भवानजी ने कहा कि जो भी धर्म, राष्ट्र, समाज, संस्कृति की सुरक्षा से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक पहुंचाए जाते हैं, वह केवल आपकी जानकारी के लिए नहीं होते हैं, बल्कि आपकी जानकारी के साथ-साथ हिन्दू जनमानस में जागृति फैलाना इसका मूल उद्देश्य है। इन पोस्ट और वीडियो को बनाने के पीछे कई हिन्दुत्वनिष्ठों की राष्ट्र, धर्म के प्रति मेहनत, लगन शामिल है। उन्होंने कहा कि जो भी धर्मप्रेमी इन्हें आगे प्रेषित करते हैं, उनका स्वागत हैं परंतु जो नहीं करते हैं, उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इन पोस्ट को अपने पहचान के हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमियों तक प्रतिदिन आगे भेजते रहिए। तभी बात बनेगी, हमने सपने में जिस हिंदू राष्ट्र कि रामराज्य के स्थापना कि कल्पना की है, वह साकार हो जाएगा, तभी न केवल हिंदू का भला होगा बल्कि पूरी मानवजाति का भला होगा। उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा काफी होता है। अपने राष्ट्र, धर्म और समाज को बचाने हेतु यह पवित्र कार्य अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments