मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक गिरीश चंद्रकांत गुंजिकर स्वास्थ्य विभाग के कीटक नियंत्रण विभाग,सं.नि. निरीक्षण मलेरिया एवं क्षय-रोग विभाग में उत्कृष्ट कार्य करते हुए वर्ष के अंतिम माह दिसंबर 2024 में सेवा निवृत्त हो रहें हैं।सेवा निवृत्त के शुभ अवसर पर गिरीश गुंजेकर का सम्मान समारोह बृहन्मुंबई महानगरपालिका एफ/दक्षिण विभाग के नजदीक मित्रधाम सभागृह में किया गया।जहां सम्मान मुर्ति गिरीश चंद्रकांत गुंजिकर के साथ उनकी पत्नी श्रीमती गुंजिकर एवं दो बेटियां उपस्थित थी जिनको शुभकामनाएं एवं बधाइयां देने वालों की कतारें लग गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मयूर सर,सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये,अभियंता जितेंद्र लोखंडे,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,सेवा निवृत्त निरीक्षक विवेक माधव तथा सं.नि.निरीक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील मोरे उपस्थित थे।विशेष अतिथियों में जी- दक्षिण विभाग सहित अन्य विभागों से सुश्री.भारती पेडणेकर,श्रेया जांभले,हीरा वसावे,सुनील कर्पे, दयाराम यादव,रघुनाथ दुधम,चैतन्य रावल,किरण सोनावने,प्रदीप राठौड़, शैलेश रहाटे,संतोष इंदुलकर,ऋषिकेश कदम,अमित कुमार शिंदे,सुनील जाधव,उन्मेष कामतेकर,निरीक्षक आनंद शेट्टी, सहित सैंकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने सत्कार मूर्ति गुंजेकर का सम्मान पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र,श्रीफल एवं भेंट उपहार देते सम्मानित किया। सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ गीतकार, मंच संचालक एवं उद्घोषक उन्मेष कामतेकर ने किया तथा गीतों से सम्मानित करते हुए विनय शर्मा दीप ने उत्कृष्ट मुक्तक पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में गिरीश गुंजेकर ने उपस्थित सभी मित्रों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
0 Comments