महाराष्ट्र के विकास का नया इतिहास लिखेंगे देवेंद्र फडणवीस – कृपाशंकर सिंह



मुंबई। महाराष्ट्र में एक लंबी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने अगले मुख्यमंत्री पर मुहर लगा दी है, और देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। फडणवीस के नाम की घोषणा होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा उनके बहुत ही करीबी मित्र कृपाशंकर सिंह ने सबसे पहले उनके घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र एक बार फिर दुगनी गति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के साथ-साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुलकर और संगठित रूप से समर्थन देने वाले उत्तर भारतीय समाज की तरफ से भी उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments